स्मार्टफ़ोन का प्रयोग स्मार्ट तरीके से करें

आजकल पढाई के दौरान सबसे अधिक बाधा हमारे स्मार्टफ़ोन के कारण होती है. जहाँ एक ओर स्मार्टफ़ोन की आवश्यकता बढ़ रही है वहीं स्मार्टफोन सबसे अधिक बाधा भी बनता जा रहा है. इसलिए स्मार्टफोन और विद्यार्थियों को एक साथ रहने दिया जाये या नहीं यही सबसे बड़ी समस्या आज के माता पिता के आगे बनी हुई है.

इस आर्टिकल के जरिये आज हम जानने की कोशिश करेंगे कि क्या कोई ऐसा तरीका हो सकता है या कोई अन्य विकल्प जिससे स्मार्टफोन की जरूरत को या तो कम किया जा सके या उससे उत्पन्न बाधाओं को कम किया जा सके. इसलिए जरूरी है कि हम सबसे पहले यह समझें कि आखिर स्मार्टफोन और किसी स्टूडेंट के बीच क्या रिश्ता हो सकता है और क्या दुश्मनी हो सकती है अर्थात आपको किसी विद्यार्थी के लिए स्मार्टफोन के फायदे और नुकसान समझना अति आवश्यक है, तो आइये सबसे पहले समझते हैं किसी स्मार्टफ़ोन के किसी विद्यार्थी के लिए क्या फायदे हो सकते हैं

किसी विद्यार्थी के लिए स्मार्टफोन के फायदे

  1. अनंत सूचनाओं का भण्डार होना
  2. तुरन्त किसी विषय पर सूचना प्राप्त होना
  3. सूचनाओं का पढने के साथ चलचित्र के रूप में उपलब्ध होना
  4. समय के साथ अपडेट रहना
  5. ऑनलाइन क्लास लेना
  6. किसी महत्वपूर्ण लेक्चर को रिकॉर्ड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना
  7. किताबों की जगह पीडीऍफ़ फॉर्मेट में बुक्स रखना
  8. भौगलिक जानकारी/मैप को समझने में बहुत अच्छे से मददगार होना

१. अनंत सूचनाओं का भण्डार होना

पहले किसी विषय पर गहन अध्ययन करने के लिए आपको किसी लाइब्रेरी जाकर एक ही विषय की बहुत सी किताबों को पढना पड़ता था या किसी अच्छे जानकार से सूचना या जानकारी प्राप्त करनी पड़ती थी. परन्तु अब स्मार्टफ़ोन के जरिये हम किसी भी विषय या मुद्दे पर मात्र कुछ सेकेंड्स में अनंत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. ये जानकारी कई भाषाओँ में और कई तरीके से जैसे ऑडियो वीडियोस या टेक्स्ट के रूप में उपस्थित होती है जिसे हम सुन देख या पढ़ कर तुरंत अपने विषय में पारंगत हो सकते हैं .

2. तुरन्त किसी विषय पर सूचना प्राप्त होना

जहाँ एक ओर किताबों के सहारे यदि आपको किसी प्रश्न का उत्तर खोजने में कई मिनट या घंटों लग सकते हैं वहीं स्मार्ट फ़ोन के जरिये मात्र 10 से 15 सेकेंड्स में अपने मनोवांछित उत्तर को प्राप्त किया जा सकता है जिससे समय तो बचता ही है साथ ही ऐसा करने से एक साथ कई और प्रश्नों के उत्तर भी प्राप्त किये जा सकते हैं.

3. सूचनाओं का चलचित्र के रूप में उपलब्ध होना

इन्टरनेट पर लगभग प्रत्येक जानकारी वीडियोस के फॉर्म में उपलब्ध है, और अध्यन के अनुसार किसी चीज को पढ़ कर समझने से अधिक शीघ्र सुनी और देखी हुई जानकारी जल्दी समझ आ जाती है और याद हो जाती है. इसलिए स्मार्टफ़ोन के जरिये किसी जानकारी को समझना पढने की अपेक्षा अधिक सुविधाजनक हो जाता है.

4. समय के साथ अपडेट रहना

स्मार्टफोन का एक और सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि किसी प्रकार की महत्वपूर्ण सूचना, जो तुरंत घटी हो, तुरंत प्राप्त हो जाती है. ऐसी सूचनाएं कई बार विद्यार्थियों को पता होने से अन्य विद्यार्थियों से विशेष बनाती है.

5. ऑनलाइन क्लास लेना

कोविड-19 के बाद से कक्षाओं का संचालन ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन अधिक होने लगा. स्मार्टफोन के चलते घर बैठे या कहीं बाहर रहते हुए भी अपनी संचालित कक्षाओं से व्यक्तिगत रूप से जुड़ा रहा जा सकता है.

6. किसी महत्वपूर्ण लेक्चर को रिकॉर्ड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना

यदि आप कोई ऐसी कक्षा या लेक्चर में हैं जो बहुत अधिक महत्वपूर्ण है और शायद आप उसे दोबारा कभी न ले पायें तो ऐसे में आप उस लेक्चर या कक्षा को अनुमतिनुसार अपने फ़ोन के कैमरे से या ऑडियो रूप में रिकॉर्ड कर सकते हैं और भविष्य में जितनी बार चाहे सुन सकते हैं

7. किताबों की जगह पीडीऍफ़

जहाँ एक ओर किताबों की छपाई के लिए हजारों पेड़ रोज काटे जाते हैं वहीँ दूसरी ओर किताबों के लाने ले जाने में अत्यंत उर्जा व्यय होती है. इसलिए मोबाइल फ़ोन में पीडीऍफ़ रखना और उन्हें लाना लेजाना बहुत आसान होता है. इसमें अतिरिक्त भार वहन किये बिना अत्यधिक पुस्तकों को अपने साथ रखा जा सकता है.

Sharing Increases Your Knowledge

Leave a Comment

Scroll to Top