उत्तर : शहरी क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाने के उपाय : शहरी क्षेत्र में निम्न तरीकों से रोजगार को बढ़ाया जा सकता है :
() वर्तमान शिक्षा पद्धति में सुधार करके इसको स्कूली अवस्था से ही व्यवसायोन्मुख बनाना। इसके अलावा छात्रों में आत्मनिर्भरता की आदतें बचपन से ही डालनी आवश्यक हैं। (ii) औद्योगिक क्रियाकलापों के सुदूर एवं पिछड़े हुए गाँवों तक विस्तार देने की ठोस कार्यवाही अपेक्षित है।
(ii) बैंकों से स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित करने के लिए न्यूनतम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जाए और कुटीर उद्योग-धंधों का प्रोन्नयन किया जाए। (iv) न्यूनतम पूँजी निवेश वाली उत्पादन की प्राविधियाँ विकसित की जाएँ।