उत्तर : वियतनामी जनता को सभ्य बनाने के लिए उनको शिक्षित करना प्रमुख माना जाता था। अतः उनकी शिक्षा में फ्रांसीसी भाषा के अतिरिक्त विज्ञान तथा गणित एवं विदेशी भाषा का ज्ञान भी शामिल था। फ्रांसीसियों को शिक्षित कामगारों की आवश्यकता तो थी परंतु वहाँ के फ्रांसीसी नागरिकों (कोलोन) को यह भी भय था कि वियतनामी अधिक शिक्षित होकर सफेद पोश नौकरियों के उच्च पदों पर आसीन न हो जायें। अतः वे वियतनामियों को फाइनल कक्षा में फेल कर देते थे जिससे वे उच्च पद के लिए अयोग्य बने रहे। उनके इन प्रयासों के विरुद्ध वियतनामी विद्यार्थियों ने उपनिवेशी सरकार का विरोध किया।