How would flexibility in labour laws help companies ? || श्रम कानूनों में लचीलापन कंपनियों की मदद कैसे करेगा?

Q. श्रम कानूनों में लचीलापन कंपनियों की मदद कैसे करेगा ? 

उत्तर :

श्रम कानूनों में लचीलापन कंपनियों को अपनी आवश्यकता के अनुसार श्रमिकों को नियुक्त करने में सहायक बनेगा। वे इच्छानुसार ही श्रमिकों के वेतन, मजदूरी और सुविधाओं का निर्धारण करने में समर्थ होंगी। वे अस्थायी तौर पर नियुक्तियाँ कर पाएँगी तथा इस तरह उन्हें पूरे वर्ष उन्हें भुगतान भी नहीं करना पड़ेगा। वे श्रमिकों से कई घंटे कार्य ले सकती हैं एवं जिन दिनों काम की अधिकता हो, रात को भी उनसे काम ले सकती हैं।

Q. How will flexibility in labor laws help companies?

Answer: 

Flexibility in labor laws will help companies to appoint workers according to their requirement. They will be able to determine the wages, wages and facilities of the workers at will. They will be able to make appointments temporarily and thus they will not have to pay them throughout the year. They can take many hours of work from the workers and they can take work from them even at night when there is a lot of work.

Sharing Increases Your Knowledge

Leave a Comment

Scroll to Top
Scroll to Top