इन प्रश्नों को हल करने के उपरान्त उनकी तस्वीर हमारे टेलीग्राम ग्रुप पर भेज दें
History – Class 11th
Q.1 अब्बासी क्रांति से क्या अभिप्राय है? उमयद वंश के पतन तथा अब्बासी वंश की स्थापना के सन्दर्भ में उत्तर दीजिये।
Q.2 रोम साम्राज्य के सन्दर्भ में “प्रिंसिपेट” से क्या अभिप्राय है? इसके सम्राट तथा सीनेट की लय स्थिति थी?
Q.3चीन में गणतंत्र की स्थापना के विभिन्न चरणों का समालोचना विश्लेषण कीजिये।
Geography – Class 11th
Q.1 बिग बैंग सिद्धांत के अनुसार ब्रह्माण्ड के विकास की तीन अवस्थाओं का वर्णन कीजिये?
Q.2 ग्रहों के निर्माण के विभिन्न अवस्थाओं कौन सी हैं? स्पष्ट कीजिये।
Q.3 अवनमित कुंड किसे कहते हैं?
Civics – Class 11th
Q.1 निर्वाचन किसे कहते हैं?।
Q.2 सामाजिक व्यवहार याचिका से आप क्या समझते हैं?
Q.3 सोवियत संघ के विघटन का प्रमुख कारण क्या था।
Economics – Class 11th
Q.1 प्राथमिक एवम द्वितीयक आकड़ों में अंतर स्पष्ट कीजिये।
Q.2 प्रतिदर्श विधि की चार कमियाँ लिखियें ।
Q.3 प्रश्नावाली तथा अनुसूची में अंतर स्पष्ट कीजिये।
Join our Official Telegram Channel Full On Guide
Join our Class 11th History, Geography, Pol. Science, Chat Group,
Join our Class 11th History, Geography, Pol. Science, Chat Group,