Science Class 10th || Important Questions Of Science, (Physics Chemistry, Biology) Of Class 10th X || Daily Homework Of Science(Physics, Chemistry, Biology) Class 10th X || 14 October 2020

   

इन प्रश्नों को हल करने के उपरान्त उनकी तस्वीर हमारे टेलीग्राम ग्रुप पर भेज दें

  • ध्यान दें – टेलीग्राम अकाउंट में अपना नंबर छिपाकर रखें।
  • Science – Class 10th 

    Q.1 2.5 cm ऊँचाई का कोई बिम्ब 10 cm फोकस दूरी के किसी उत्तल लेंस के प्रकाशिक केन्द्र ‘O’ से 15 cm दूरी पर स्थित है। बनने वाले प्रतिबिम्ब की स्थिति और साइज़ ज्ञात करने के लिए किरण आरेख खींचिए। इस आरेख में प्रकाशिक केन्द्र ‘O’, मुख्य फोकस F तथा प्रतिबिम्ब की ऊँचाई अंकित कीजिए।

    Q.2 विकास की परिभाषा लिखिए। यह किस प्रकार होता है? वर्णन कीजिए कि जीवाश्म किस प्रकार विकास के समर्थन में प्रमाण प्रस्तुत करते हैं?


    Q.3 
    (a) आयनिक यौगिकों के कोई दो भौतिक गुण कारण सहित लिखिए।।
    (b) दो ऐसी धातुओं के नाम लिखिए जो पृथ्वी की ऊपरी परत में स्वतंत्र रूप में पाई जाती हैं। वह धातुओं की क्रियामाला में किस स्थान पर स्थित हैं?
    (c) जो धातु, धातुओं की क्रियामाला में सबसे ऊपर पाई जाती है उन्हें उनके ऑक्साइडों से कार्बन के साथ क्रिया अपचयित करके प्राप्त क्यों नहीं किया जा सकता?

    Q.4 “अध्ययन के दो क्षेत्र- ‘विकास’ और ‘वर्गीकरण’ परस्पर जुड़े हैं।” इस कथन की पुष्टि कीजिए।

    Q.5 उत्तल लेंस के प्रकरण में यह जानने के लिए कि बिम्ब दूरी में परिवर्तन करने पर प्रतिबिम्ब दुरी में किस प्रकार परिवर्तन होता है, कोई छात्र लेंस से काफी दूरी पर स्थित किसी चमकीले बिम्ब को पर्दे पर तीक्ष्ण प्रतिबिम्ब प्राप्त करता है। इसके पश्चात् वह धीरे-धीरे इस बिम्ब को लेंस की ओर लाता है और हर बार प्रतिबिम्ब को पर्दे पर फोकस करता है।
    (a) प्रतिबिम्ब को फोकस करते समय उसे पर्दे को किस ओर सरकाना होता है-लेंस की ओर अथवा लेंस से दूर?
    (b) पर्दे पर बने प्रतिबिम्ब का साइज़ घटता है या बढ़ता है?
    (c) बिम्ब को लेंस के बहुत निकट ले जाने पर क्या होता है?

    Q.6 नीचे दिये गये चित्र में चारों प्रतिरोधकों के इस संयोजन से बैटरी से कितनी विद्युतधारा प्राप्त की जा रही है?

    Q.7 जाति उद्भवन से क्या तात्पर्य है? जाति उद्भवन के लिए उत्तरदायी चार कारकों की सूची बनाइए। इनमें से कौन स्वपरागित स्पीशिज़ के पादपों के जाति उद्भवन का प्रमुख कारक नहीं हो सकता? अपने उत्तर की कारण सहित पुष्टि कीजिए।

    Join our Official Telegram Channel Full On Guide 
    Join our Class 10th MathsScienceS.StChat Group, 
    Sharing Increases Your Knowledge

    Leave a Comment

    Scroll to Top
    Scroll to Top